हनुमान जंजीरा | विरो की जंजीर | हनुमान रक्षा मंत्र - Tantra Mantra

हनुमान जंजीरा | विरो की जंजीर | हनुमान रक्षा मंत्र

हनुमान जंजीरा | विरो की जंजीर |
Tantra mantra Logo tantramantra.in

Join us at

निम्न लिखित हनुमान जंजीरा  | विरो की जंजीर मंत्र बहुत प्रभावशाली है। Tantramantra.in एक विचित्र वेबसाइट है जो की आपके लिए प्राचीन तंत्र मंत्र सिद्धियाँ टोन टोटके पुरे विधि विधान के साथ लाती है. TantraMantra.in कहता है सभी तांत्रिक मित्रों को इन कार्यविधियों को गुरु के मध्य नज़र ही करना चाहिये। तथा इन इलमो को केवल अच्छे कार्य में ही इस्तेमाल करना चाहिए, अन्यथा आपको इसके बुरे परिणाम का सामना खुद ही करना होगा ।

निम्नलिखित तंत्र मंत्र प्राचीन तंत्र मंत्र साहित्यो से लिए गए हैं! जैसे इंद्रजाल, लाल किताब, शाबर मंत्र संग्रह इत्यादि|

विरो की जंजीर | हनुमान जंजीरा

विधि –  इसकी साधना अकेले ना करें। शुक्रवार या-गुरुवार के दिन से पश्चिम की ओर मुख करके सफेद वस्त्र धारण करके बैठें और दस माला प्रतिदिन जपें। बारह दिन में यह मंत्र सिद्ध हो जायेगा। प्रयोग काल में लोबान जलता रहे। वीर उपस्थित हों तो वचन में बांध लें।

मंत्र – 
लाइलाहाइल्लिल्लाह।
हज़रात वीर की सल्तनत को सलाम 
वि आजम जेर जाल मशवल कर
तेरी जंजीर से कौन कौन चले 
बावन भैरों चल!देव चलें ।विशेष चलें ।
हनुमंत की हांक चले।
नरसिंह की धाक चले।
नहीं चले तो सुलेमान के बखत की दुहाई।
एक लाख अस्सी हजार पीर पैगम्बर की दुहाई।
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति।
फुरो मंत्र ईश्वरोवाचा।

हनुमान रक्षा मंत्र

हनुमान जी का शाबर मंत्र लेकर के आया हूँ और वो सावर मंत्र इतना ज्यादा शक्तिशाली है कि वास्तव में ही उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। आप कहीं पर भी बैठे हैं, किसी ने कोई अभिचार करत किया है, किसी ने मूड छोड़ा है, किसी ने किसी प्रकार का भी, कोई भी विचार प्रयोग किया हुआ है, कुछ कर दिया है आपके ऊपर, आपके परिवार के ऊपर कुछ कर दिया है। मतलब सभी प्रकार के रोगों, गों सभी प्रकार के दोषों में पूर्ण रूप से सक्षम है, सबको दूर करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। 

 

कहीं पर आप गिर गए हैं कहीं?हीं जैसे की पिशाच है, आत्माओं का उत्पीड़न वगैरह है जहाँ पर ये भूतप्रेत वगैरह आपको तंग कर रहे हैं, या आप कहीं पर बैठे हुए साधना कर रहे हैं। और साधना के बीच में भी कोई दिक्कत पैदा हो गई है। सिर्फ 1 बार मंत्र बोल दीजिये बस उसके बाद तो फिर स्वयं अपने आप संभाल लेंगे गदाधारी।

 

 तो अब मैं आपको इस मंत्र के बारे में आपको बता देता हूँ की मंत्र क्या है यह देखिये इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए आपको 1 लाल रंग का आसन चाहिए, 1 शुद्ध देशी गृह का, 1 दीपक लगाना है, लाल रंग के फूल चढ़ाने है, धूप, दीप, गरवती जोभी लगाए वो पूरा मतलब आपको करना ही करना है, उतना तो थोड़ा सा। अब अगर आप चाहे तो मिष्ठान भी रख सकते हैं जैसे कोई बूंदी के लड्डू हो गए हनुमान जी के लिए भोग लगा सकते हैं और 1 हनुमान चित्र की आपको आवश्यकता होगी मूर्ति हो चित्र हो कोई सी भी 1 चीज हो सकती है और किसी भी मंगलवार से आपको स्टार्ट कर देना है आप 

 

सुबह के टाइम कर सकते हो कोई दिक्कत नहीं है सुबह 6 बजे 7 बजे रात में भी कर सकते हो, शाम के टाइम भी कर सकते हो कभी भी कर सकते हो और आपको दिशा आपको रखनी है पूर्व पूर्व की तरफ अपना मुँह करके बैठेंगे और माला आपको मुंगे की रखनी है

 

उस माला से आपको 5 माला मंत्र का जाप परदे करना है मतलब की डेली आपको 5 माला आपको जॉब करना है और 21 दिन तक करना है 21 दिन तक 5 माला का जाप 21 दिन तक करेंगे मैंने आपको पूरी विधि बता दी है 

 

आपको बिल्कुल भी ऐसी कोई चीज नहीं होगी लेकिन थोड़ा सा आप नियम से रहे के ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें और यम नियम के जो भी सिद्धांत हैं झूठ न बोलना किसी के साथ दुर्व्यवहार न करना तो इस तरीके से आप अपने जीवन को आचरण आचरण से रहे। 1 शुद्ध आचरण से शुद्धता के साथ और शुद्ध भोजन ही ले इतने 21 दिन तक मास मदिरा का सेवन न करें बिल्कुल भी क्योंकि ये हनुमान जी की साधना है वरना फिर ढूंढते नहीं मिलोगे फिर ठीक है न। तो थोड़ा सा आप नियम से पालन करें और 21 दिन करने के बाद जब आपका 21 दिन हो जाए तो लास्ट में हवन सामग्री से 1 माला मंत्र का यानि 108 मंत्रों से हवन कर लें फिर ठीक है आम की लकड़ियां लाकर के और 1 छोटा सा हवन कर ले उसमे 108 आहुति आप दे सकते हैं 

 

जब भी किसी मतलब तुम्हें किसी और का संकट उतारने के लिए कहीं पर जाना पड़े तो सबसे पहले अपना प्रबंध कर ले इस मंत्र को केवल 1 बार जप दे बस तो आपकी सुरक्षा सौ प्रतिशत हो जाएगी आप कहीं पर भी आप फंस गए हैं कहीं ऐसी आत्माओं का उत्पीडन है जहाँ पर बहुत ही प्रचंड तरीके से आत्मायें हैं और आपको लगता है कि वो वहाँ पर तुम्हारे ऊपर हमला कर सकते है तो सिर्फ 1 बार मंत्र बोल दीजिये बस सारे अलाबला मुक्त हो जाओगे उसी वक्त चरण मात्र भी नहीं लगेगा। 

 

मंत्र इस प्रकार से है!

जय हनुमान 12 बरस का जवान,

हाथ में लड्डू मुख में पान,

हॉक मारते आय बाबा हनुमान,

मेरी भक्ति गुरु की शक्ति फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा भाई 

 

अगर आपको किसी ने कुछ कर दिया है, अगर मूठ भी छोड़ दी है और किसी भी तरह का कोई भी प्रयोग आपके ऊपर किया है, केवल इस मंत्र का आप डेली आप जाप करना शुरू कर देना। आप केवल जॉब करना शुरू कर देना बस कुछ नहीं करना है और आप देखेंगे की वो मूठ के प्रभाव और वो किए कराये के प्रभाव समाप्त होते चले जायेंगे। धीरे धीरे आप पहले दिन से ही आपको महसूस हो जाएगा कि हाँ वास्तव में ही मंत्र के अन्दर सकती है, 

 

अगर आपको विरो की जंजीर | हनुमान जंजीरा मंत्र एवं साधना पसंद आई हो तो कृपया निचे कमेंट करें अथवा शेयर करें

यह भी पढ़े:-

  1. मुठ रोकने का मंत्र
  2. मसान को हटाने का मंत्र
  3. मसान भेजने का मंत्र
  4. वशीकरण मंत्र
  5. बगलामुखी मंत्र एवं जाप विधि

Connect with us

Over 1,32,592+ Readers

To Get the PDF Kindly Reach us at:

Contact.tantramantra@gmail.com

9559858*वशीकरण मंत्र 1 शब्द का
Scroll to Top