वीर बुलाने का मंत्र | बावन वीर साधना मंत्र - Tantra Mantra

वीर बुलाने का मंत्र | बावन वीर साधना मंत्र

वीर बुलाने का मंत्र | बावन वीर साधना मंत्र
Tantra mantra Logo tantramantra.in

Join us at

आज हम आपको वीर बुलाने का मंत्र साधना की पूर्ण जानकारी देंगे अथवा वीर बुलाने का मंत्र एवं विधि भी देंगे ! Tantramantra.in एक विचित्र वेबसाइट है जो की आपके लिए प्राचीन तंत्र मंत्र सिद्धियाँ टोन टोटके पुरे विधि विधान के साथ लाती है. निम्नलिखित तंत्र मंत्र प्राचीन तंत्र मंत्र साहित्यो से लिए गए हैं! जैसे इंद्रजाल, लाल किताब, शाबर मंत्र संग्रह इत्यादि|

वीर बुलाने का मंत्र साधना की पूरी जानकारी

वीर बुलाने का मंत्र | बावन वीर साधना मंत्र

वीर साधना यू तो संसार में हजारों साधनायें हैं। परन्तु उन सब में वीर बुलाने का मंत्र साधना अपने आप में अत्यंत ही महत्वपूर्ण और दुर्लभ साधना है 52 प्रकार के वीर होते हैं ! जो लोग साधना के क्षेत्र में है वह इस बात के महत्व और गोपनीयता को सर्वथा जानते हैं इसी कारण उच्च कोटि के साधक पर अपना सब कुछ दांव पर लगाकर वीर साधना संपन्न करने की इच्छा रखते हैं वीर साधना का तात्पर्य ऐसी साधना है जिससे संपन्न करने पर वीर आपके वश में हो जाते है! 52 प्रकार के वीर होते हैं ! इनमे से किसी भी वीर को बुलाने के लिए बहुत दमखम ,साहस और पुरूषार्थ चाहिये !

हनुमान वीर साधना

नजर उतारने का झाड़ा | नजर उतारने का हनुमान मंत्र | हनुमान वीर साधना


ऐसा कहा जाता हैं कि राम भक्त हनुमान ने भी वीर साधना संपन्न करके 52 वीर सिद्ध किये थे! इसलिए उनको महावीर हनुमान कहते हैं! इस कारण भी उनमे अतुलित बल , साहस था!

भगवत्पाद शंकराचार्य


भगवत्पाद शंकराचार्य ने वीर साधना को संपन्न की कि वीर साधना की सहायता से ही 24 घंटे शंकराचार्य की सुरक्षा और सर्वथा बनी रहती थी इसीलिए की सहायता से संग्रहालयों वन हुए एक स्थान से दूसरे स्थान उन्हें बिना रोकटोक के चलते रहते और कोई भी हिंसक पशु शंकराचार्य पर कभी आक्रमण नहीं करता था शंकराचार्य ने स्वयं स्वीकार किया था कि उन्होंने जीवन में सेकड़ो साधनाये संपन्न की है। परंतु वीर बुलाने का मंत्र साधना के द्वारा ही उन्होंने जीवन में पूर्णता यश सम्मान और अद्वितीय प्राकृत की है!

गुरु गोरखनाथ

गुरु गोरखनाथ की उपासना | कार्य सिद्धि | गुरु गोरखनाथ रक्षा मंत्र

गुरु गोरखनाथ वीर साधना के आचार्य थे जिनकी वजह से उन्होंने तंत्र के क्षेत्र में पूर्ण सफलता प्राप्त की! कई शत्रुओ ने मिलकर गुरु गोरखनाथ को मारने की चेष्टा की! परंतु अकेले गुरु गोरखनाथ सैकड़ों लोगों का मुकाबला इसी वीर साधना के माध्यम से करते थे वीर की साधना कर साधक जीवन की प्रत्येक आवश्यकता पूर्ण कर सकता है वीर साधना के द्वारा संसार का कठिन से कठिन कार्य भी संपन्न किया जा सकता है 

वीर की साधना में कुछ नियम

 

वीर बुलाने का मंत्र साधना में कुछ नियमों का ध्यान रखना अनिवार्य है! यह साधना वास्तव में अत्यंत गोपनीय और दुर्लभ है! वीर साधना के द्वारा कोई भी साधक पूर्ण योगी बन सकता है! वीर की साधना करते हुए कुछ बिंदुओं को ध्यान रखकर सफलता प्राप्त की जा सकती है

  • वीर साधना मात्र चौदह दिन की साधना है और
  • इसमें मंत्र जाप हकीक माला से संपन्न किया जाता है!
  • इस साधना को किसी भी शुक्रवार से प्रारंभ करें!
  • यह एक रात्रिकालिन साधना है

बावन वीर साधना मंत्र एवं विधि

 

पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके लाल आसन पर लाल रंग की धोती पहन कर बैठ जाएं! आधा किलो गेहूं का आटा लेकर गूंथ लें और उस आटे से मनुष्य की आकृति का पुतला बनाये! उस पुतले को सिंदूर से रंग दे और इसी पुतले में वीर की भावना करते हुए उसके सामने तेल का दीपक जलाएं!

साधक अपने गले में प्राण प्रतिष्ठित वीर गुटका को धारण करें! नित्य रात्रि को हकीक माला से 15 माला का मंत्र जप करें! साधना की अवधि में ब्रह्मचर्य का पालन करें एक समय भोजन करें और मंत्र जाप करें! यदि साधक को इस बीच कोई अनुभव हो तो वह अनुभव किसी को भी नहीं बताएं! जब साधना संपन्न हो जाए तो पन्द्रवे दिन उस वीर को जंगल में दक्षिण दिशा की ओर रखें दें और कहें की मैं जब भी तुम्हें आज्ञा दूं तुम्हें उपस्थित होना होगा और मेरी आज्ञा का पालन करना होगा और इसके अलावा अदृश्य रूप से मेरे सामने उपस्थित रहना होगा और मेरी रक्षा करनी होगी!

इसके बाद साधक वापिस अपने निवास स्थान पर आ जाए साथ संपन्न होने के पश्चात जब भी पांच बार इसी मंत्र का उच्चारण कर वीर को आवाज दी जाएगी तो यह आपकी आंखों के सामने प्रत्यक्ष होगा और उस समय आप उसे जो भी आज्ञा देंगे वो तुरंत उस आज्ञा का पालन करेगा! 

यह अद्वित्य और गोपनीय साधना वरदान स्वरूप है और साधक को चाहिए कि वह अवश्य ही इस वीर बुलाने का मंत्र साधना को संपन्न करें।

बावन वीर साधना मंत्र

वीर बुलाने का मंत्र

 

 

Connect with us

Over 1,32,592+ Readers

To Get the PDF Kindly Reach us at:

Contact.tantramantra@gmail.com

9559858*वशीकरण मंत्र 1 शब्द का
Scroll to Top