bulaki baba kon hai
आज हम आपको बाबा बुलाकी मसान का इतिहास एवं जानकारी | बुलाकी बाबा क्या होता है! इनसे संबंधित विशेष प्रकार की जानकारी देने जा रहे हैं! Tantramantra.in एक विचित्र वेबसाइट है जो की आपके लिए प्राचीन तंत्र मंत्र सिद्धियाँ टोन टोटके पुरे विधि विधान के साथ लाती है. निम्नलिखित तंत्र मंत्र प्राचीन तंत्र मंत्र साहित्यो से लिए गए हैं! जैसे इंद्रजाल, लाल किताब, शाबर मंत्र संग्रह इत्यादि|
बुलाकी बाबा क्या होता है?
बुलाकी मशान कौन है, बुलाकी मशान की उत्पत्ति कैसे हुई, क्या इनकी शक्तियां हैं और कहां इनका स्थान है, कौन इनका गुरु है, किन-किन शक्तियों के साथ यह चलते हैं तो आज बाबा वीर बलाकी के बारे में आपको बताऊंगा!
बाबा बुलाकी मसान की जन्म कथा
वैसे तो इनके बारे में यह कथा प्रचलित है कि गोगा जहारवीर के पुत्र हैं ये कहते हैं. कि जब गोगा जहारवीर घर से निकले थे और वचन देकर कि मैं अपना मुंह नहीं दिखाऊंगा और जब वह रात को माता सिरियल के पास आते थे तो उसी समय माता सीरियल का गर्व धारण हो गया था!
गर्भ लज्जा से बचने के लिए क्योंकि सब एक जानते थे कि गोगा जी चले गए और किसी को नहीं पता था कि वह रात को आते हैं तो इसी चक्कर में उन्होंने अपना गर्भ गिरा दिया सीरियल ने माता सीरियल ने जमुना में और यह जो गर्भ है बहता-बहता आगरा पहुंचा और इसे जो कि हरिया वाल्मीकि थे उन्होंने इसको निकाला था पाला पोसा था|
बुलाकी मसान का थान जमना पे क्यों बना
क्योंकि, इन्हें जमुना में बहा दिया गया था और जमुना जी को यह अपनी माता मानता है, सबसे बड़ा स्थान जमुना माता का है इसकी नजर में और जमुना के किनारे पर ही इसकी पूजा की जाती है, जमुना के किनारे पर इसका थान है और जमुना को माता मानते हुए पहला भोग जमुना माता को देता है, उसके बाद दूसरा भोग ये स्वयं ग्रहण करता है,
बुलाकी मसान के गुरु कौन है।
इनके गुरु का नाम हरिया, जो कि एक वाल्मीकी समाज से संबंध रखते हैं,और इसके जो गुरु हैं वो कमाल खां सैयद भी है। इनका जो स्थान है वह आगरा में है और जहां इनका स्थान है उसी के साथ में कमाल खां सैयद का भी स्थान है जो कि एक सैयद हैं और इनके साथ चलते हैं जब बाबा वीर बुलाकी को पूजा जाता है तो कमाल खां सैयद का भी भोग दिया जाता है कमाल खां सैयद इसके साथ ही रहता है बाबा वीर बुलाकी के हरदम साथ रहता है!
बुलाकी मसान के साथ कौन कौन सी शक्तियाँ चलती है।
इसके साथ जो शक्तियां चलती हैं वो मरगट मसानी, मरगट कालगा, फूला चौकी, बसंती, मनकवीर और भी जो मर्घट की शक्तियां है! वीर बुलाकी बाबा को माता काली का लाडला भी बताया गया है! वो इसके साथ चलती है साथ ही जो फूला चौकी है वह इसकी बहन है और फूला चौकी के जो बच्चे हैं रमजिया और सुंदरा वह इसके भांजे हैं जब ये कहीं पर भेजा जाता है तो फूला चौकी और इसके भांजे इसके साथ जाते हैं जो इसका कुटुंब होता है!
बुलाकी मसान स्वरुप कैसा है।
बहुत सारे घरों में कुलदेवता के रूप में ये पूजा जाता है बाबा वीर बुलाकी और भक्तों ने वचनों में लेकर इसको गलत कार्य पर लगा दिया वरना ये गलत नहीं है इसका जो स्वरूप है एक बच्चे का स्वरूप है और जिसके एक हाथ में सोटा एक हाथ में दारू की बोतल है दारू की बोतल ये पीते हुए चलता है और जमुना के किनारे पर इसका थान है बच्चे के रूप में इसे पूजा जाता है
बुलाकी मसान की चाल क्या है।
जब यह किसी व्यक्ति के शरीर पर आता है, यानी जब खेलता है तो इसका हाथ हिलता है, एक हाथ जो है वह बहुत तेजी से हिलता है, लोग पहचान सकते हैं कि यह बुलाकी है, ये एक ऐसी शक्ति है जो तुरंत परिचय देती है बहुत जल्दी परिचय देती है, कार्य की बात करें तो कार्य बहुत जल्दी करता है तुरंत कार्य करके दिखाता है पर इसे गुरु मार चीज कहते हैं यानी लगातार गलत कर्म करने पर जब पाप का घड़ा भर जाता है। तब यह अपने गुरु को ही मार देता है।
बुलाकी मसान का भोग क्या है।
इसका जो भोग होता है, तामसिक भोग, वैसे सात्विक में लड्डू में पूजता है, लौंग बतासे पर पूजता है, दारू की बोतल भोग लगती ही लगती है, साथ ही इसका जो तामसिक भोग है वो है सूअर के बच्चे का यह भोग लेता है और इसके भोग में पांच लड्डू, सिगरेट, जायफल, लौंग, मीठा पान, सेंट की सीसी ये सभी चलते हैं, जो कि जमुना के घाट पर, जमुना के किनारे पर दिए जाते हैं! इसका स्वरूप काला है!
बुलाकी मसान कैसे कार्य करता है।
जिसके घर में भेजा जाता है, उस टाइम पर बहुत बड़ी दिक्कतें होती हैं जब यह जिसके शरीर में होता है, बच्चे नहीं होने देता, घर में लड़ाई झगड़े कराता है, काम धंधे बंद कर देता है, पित्रों को सबसे पहले पित्रों को बांधता है, बहुत बड़ी शक्ति है, सबसे पहले जब ये किसी घर में भेजा और कुलदेवता भी कुछ नहीं कर पाते. जिसके कुल देवी और कुलदेवता जागृत नहीं होते, मैं उनकी बात कर रहा हूं! नाश के लिए उस घर का पूर्ण नाश कर देता है, जल्दी से हटता नहीं है,
बुलाकी मसान का मुख्या थान कहाँ पे है।
आप आगरा जाएंगे तो वहां पे इनका मुख्या थान बना हुआ है बाकी इनका कहीं थान है अलग-अलग जगह पर थान है जैसे साथ ही इनके कई ऐसे मंदिर भी बने हुए हैं जो वाल्मीकि समाज सबसे ज्यादा इनको पूजते हैं साथ ही इनकी जो सेवा में जो अन्य देवी देवता है जो ग्रामण देवता हैं वो भी जिन जिननाथ और उनके साथ भी रहते हैं
बाबा वीर बुलाकी का उतारा
आज हम आपको बाबा वीर बुलाकी का उतारा बताएंगे! अगर किसी के घर पर बाबा बुलाकी छोड़ दिए जाते हैं या उनकी चौकी छोड़ दी जाती हैं! तो उन्हें कैसे शांत किया जाए! उस घर से कैसे हटाया जाए या फिर उस घर पर किसी व्यक्ति के ऊपर किसी ने भगत ने तांत्रिक ने छोड़ दिया तो उस व्यक्ति के ऊपर से कैसे उतारा जाए!
उतारे की सामग्री
- पानी वाला नारियल
- एक सिगरेट
- पांच बूंदी के लड्डू
- 7 प्रकार की मिठाई
- एक अंडा
विधि
यह उतारा आपको किसी भी मंगलवार की सुबह करना है! पीड़ित व्यक्ति को ज़मीन पर बिठा दीजिये। ऊपर से सात बार उतारना है! एंटी क्लॉक वाइज (उल्टे हाथ से सीधे हाथ की तरफ) मंगलवार की सुबह आपको 12:00 से पहले आपको यह करना है!
यह उतारा रखा जाएगा नहर के किनारे या जमुना जी के घाट पर आपको वह को नारियल को रख देना है सिगरेट को जला देना है पांच लड्डू और सात प्रकार के मिठाई एवं अंडे को वहां पर रख देना है सिगरेट को बिना जलाई मत रखना और इस प्रकार से रखने के बाद आपको वापस पीछे मुड़कर नहीं देखना है! सीधे अपने घर आ जाना घर आने के हाथ मुँह धोने हैं और इस प्रकार से यह उतारा हो जाता है आप देखेंगे कि जो वह चौकी थी। वोह व्यक्ति शांत हो गयी है। अथवा तबियत में तुरंत काफी आराम देखने को मिलेगा
कुछ ख़ास जानकारियाँ।
बुलाकी मशान जो कि आज के समय में भक्ताई लाइन में बहुत ज्यादा पूज्य हैं और अधिकतर जो गलत भगत होते हैं वो इनको गलत चलाते हैं यानी कि बहन बेटी पर चला देते हैं किसी की घर पर चला देते हैं जो कि सर्वनाश के लिए चलाते हैं जो कि एक बहुत बड़ा पाप और गलत भी है और ऐसे लोगों का कभी भला नहीं होता और ऐसे लोग बहुत बुरी मौत मरते हैं जो दूसरे का बुरा करते हैं!
वैसे तो जो बाबा वीर बुलाकी है ये एक अच्छे देवता है पर भक्ताई ने यानी भक्तों ने इनको गंदा कर दिया भक्तों ने इनको भोग दे देकर उनसे गलत कार्य कराकर इनकी आदत को बेकार कर दिया जिससे ये फिर उस रंग में ढंग गए हैं यानी उस ढंग में रंग गए है, एक वाल्मीकि देवता जाता है और इसके आगे कुल देवी है जिन्हें वाल्मीकि समाज में सबसे ज्यादा पूजा जाता है! वैसे तो तांत्रिक लोग, भगत लोग इन्हें पूजते हैं, इनसे कार्य लेते हैं और बहुत जल्दी जो कार्य करने वाली शक्ति है वह यह है, जो भगत के चुटकी बजाते जो कार्य करती है!
Baba veer bulaki mantra | veer bulaki shabar mantra | Baba veer bulaki masan | baba veer bulaki ke bhajan | baba veer bulaki masan ki sawari | baba veer bulaki ki siddhi | baba veer bulaki ki sadhna kaise karen | baba veer bulaki ki sadhna | veer bulaki baba ki kahani | veer bulaki sadhna | baba veer bulaki ka sthan | baba veer bulaki ko bulane ka mantra | bulaki baba | बाबा वीर बुलकी मसान | बाबा वीर बुलाकी का मंत्र