10 लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

10 लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

निम्न लिखित लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय बहुत प्रभावशाली है। Tantramantra.in एक विचित्र वेबसाइट है जो की आपके लिए प्राचीन तंत्र मंत्र सिद्धियाँ टोन टोटके पुरे विधि विधान के साथ लाती है. TantraMantra.in कहता है सभी तांत्रिक मित्रों को इन कार्यविधियों को गुरु के मध्य नज़र ही करना चाहिये। तथा इन इलमो को केवल अच्छे कार्य में ही इस्तेमाल करना चाहिए, अन्यथा आपको इसके बुरे परिणाम का सामना खुद ही करना होगा ।

कुदरती टोटके जो पढ़ेगा और बिना किसी व्यक्ति को बताये करेगा उसी का कार्य सम्पूर्ण होगा। निम्नलिखित तंत्र मंत्र प्राचीन तंत्र मंत्र साहित्यो से लिए गए हैं! जैसे इंद्रजाल, लाल किताब, शाबर मंत्र संग्रह इत्यादि|

लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

मंत्र –

ॐ श्रीं श्रीं श्री परमां सिद्धीं श्री श्री  श्री ओं।

विधि – प्रदोष का ब्रत रखकर सन्ध्या समय नागोरीके फूल अष्ठ गन्ध मिलाकर 1000 मंत्र जपे फिर’ 108 अहुति देवे सात प्रदोष तक करे तो अवश्य ही व्यापार की  वृद्धि  होय । 

व्यापार द्वारा धन प्राप्ति का मंत्र

विधि – प्रातः काल मुख धोकर मौन होय 108 मंत्र नित्य जपे तो धन धान्य की वृद्धि तथा व्यापार की वृद्धि  होय । लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

मंत्र – 
ॐ नमो हीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं क्लीं श्री लक्ष्मी
ममगृहे धन चिन्ता दूर करोति स्वाहा।

महालक्ष्मी  मंत्र

विधि – दुकानदार प्रातःकाल गद्दी पर बेठकर 208 मंत्र का प्रतिदिन जप करे उसके के बाद लेन देन करे तो लाभ अवस्य होगा! लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

मंत्र –
श्री शुक्ले महाशुक्ले कमलदल निवासे श्री
महालक्ष्म्ये नमो नमः । लक्ष्मी माई सत्यकी सवाई
आवो माई करो भलाई ना करो तो सात समुद्रकी
दुहाई ऋद्धि सिद्धि खोवोगी तो नौनाथ चौरासी
की दुहाई ।

रोजी रोजगार मिलने का मंत्र

विधि – प्रातः काल नहाके कर नित्य 7 मंत्र या 46 मंत्र पूर्व की और मुख करकर  वेठकर जपे तो अल्प दिनोंमें रोजी प्राप्त होय । लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

मंत्र –
ॐ  नमः काली कंकाली महाकाली मुख  सुन्दर
जिये व्याली चार बीर भेरों चोरासी वात तो पूंजू
मान ऐ मिठाई अब बोलो काली  की दुहाई।


लक्ष्मी दाता मंत्र

विधि –  कांचनी वृक्ष के नीचे कृष्ण मृगासन पर बेठ मोती की माला से नित्य 110 मंत्र 41 दिन तक जप करे तो लक्ष्मी प्राप्त होगी । लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

मंत्र –
ह्रीं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं क्रो क्रीं क्रीं स्थिरां
स्थिरां ओं।

बिजनेस में परेशानी

उपाय – किसी भी गाय की पूछ के 5 बाल तोड़कर दाहिने हाथ की  बडी अंगुली में किसी चाँदी की अंगुठी में लपेट कर बाँध लो और हर शनिवार को गाय को घास खिलाओ और सींगों पर सरसों के तेल से  मसाज  करो और जिस  हाथों से तेल सींगों पर लगाओ उसी समय वह हाथ अपने सिर में मलो चेहरे पर मलो फिर हाथ धो लो! लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

बिजनेस (व्यापार) में परेशानी दूर करने  के लिए

प्रक्रिया  – जिस मनुष्य के व्यापार तथा बिज़नेस में लगातार परेशानी हो रही हो तथा काम चल न रहा हो! उसको 5 पताशे शनिवार के दिन किसी भी चलते पानी में डाल दे! और यह कहता जाय कि मेरे व्यापार में फायदा हो यह कार्य पहले दिन करना है दूसरे दिन सवा किलो गेहूं ग्यारह मुट्ठी जल के किनारे उसी तरह बोलकर छोड़ो फिर तीसरे दिन आटे की गोली बनाकर बोलकर दाल दो अगले दिन(चौथे दिन) दूध डाल, पांचवे दिन इन सभी वस्तुओ को ले जाकर  साथ में सवा मुट्ठी चावल जमीन पर रखकर उसके सामने बाकी सामग्री चढ़ाओ और एक तेल का दीपक जला कर चावलों के ऊपर रख दो!

दुकान कम चलना

निवारण- घर के कूड़े को 41 दिन तक झाड़ू लगाकर घर में इकट्ठा करते रहो, 41 वें दिन कूड़े को अग्नि में जलाओ और उससे बनी राख को संभालकर रखो, और रोज़ज उसको पानी में घोलकर छीटा लगाने से आपकी दूकान या फैक्ट्री अच्छे से चलने लगेगी! लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय

दुकान पर किसी के कराने का डर

निवारण– बबूल के पेड़ की छाल गुग्गल शहद गाय का दूध पीपल की लकडी इन पाँचों चीजों को लाकर दुकान के अन्दर गायत्री माता का हवन कराने से ऊपर की हवा  गई वह सब हट जायेगी।

दुकान की बिक्री वृद्धि कारक प्रयोग

रविवार के दिन जिस भी पेड़ पर कोई चमकदार बैठे उस पेड़ की एक डाली दिन सूर्योदय से पूर्व लाकर उसको दुकान को गददी के नीचे रखे तथा पत्ते सिर पर धारण करे। इससे दुकानदारी खूब चलती है

अगर आपको लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय पसंद आये हो तो कृपया निचे कमेंट करें अथवा शेयर करें

यह भी पढ़े:-

  1. 10 शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय
  2. लक्ष्मी मंत्र
  3. गुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के उपाय/गुरु बृहस्पति मंत्र
  4. शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय लाल किताब
  5. गणेश मंत्र

Share this Post to:

Facebook
WhatsApp
Telegram

Over 1,32,592+ Readers

To Get the PDF Kindly Reach us at:

Contact.tantramantra@gmail.com

दिव्य ध्वनि: तांत्रिक मंत्रों के पीछे छिपी आध्यात्मिक विज्ञान

दिव्य ध्वनि: तांत्रिक मंत्रों के पीछे छिपी आध्यात्मिक विज्ञान

आध्यात्मिक विज्ञान की दुनिया में तांत्रिक मंत्रों का महत्व अत्यंत उच्च माना जाता है। इन मंत्रों के विशेष शब्दों और

Read More »
प्राचीन परंपराओं से आधुनिक चिकित्सा तक: तांत्रिक मंत्रों का रहस्य

प्राचीन परंपराओं से आधुनिक चिकित्सा तक: तांत्रिक मंत्रों का रहस्य

भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में तांत्रिक मंत्रों का एक विशेष महत्व है। ये मंत्र न केवल ध्यान और आध्यात्मिक

Read More »
Scroll to Top