निम्न लिखित मसान हटाने के उपाय बहुत प्रभावशाली है। Tantramantra.in एक विचित्र वेबसाइट है जो की आपके लिए प्राचीन तंत्र मंत्र सिद्धियाँ टोन टोटके पुरे विधि विधान के साथ लाती है. TantraMantra.in कहता है सभी तांत्रिक मित्रों को इन कार्यविधियों को गुरु के मध्य नज़र ही करना चाहिये। तथा इन इलमो को केवल अच्छे कार्य में ही इस्तेमाल करना चाहिए, अन्यथा आपको इसके बुरे परिणाम का सामना खुद ही करना होगा ।
निम्नलिखित तंत्र मंत्र प्राचीन तंत्र मंत्र साहित्यो से लिए गए हैं! जैसे इंद्रजाल, लाल किताब, शाबर मंत्र संग्रह इत्यादि|
Table of Contents
Toggleकच्चा मसान क्या हानि पहुँचाता है।
कच्चा मसान अगर किसी महिला पे अ मतलब महिला पे या लड़की पे मैरिड महिला पे अगर कच्चा मसान लग जाता है या कोई क्रिया करा देता है कच्चा मसान जब किसी महिला पर लगता है तो उसका गर्भ ढाई तीन महीना या साढ़े तीन चार महीने में वो खंडित कर देता है यानी कि गर्भ को गिरा देता है या कि मिस कैरेज कर देता है, बच्चा ऑटोमेटिकली पेट में सूख जाता है, उसकी धड़कन बंद हो जाती है, पता ही नहीं चलता है कि हुआ क्या हमारे साथ में ठीक है तो खुद से खुद ब्लीडिंग शुरू हो जाती है तो ये सारे लक्षण होते हैं
मसान के लक्षण
उनके साथ और जब बच्चा गिरने को होता है तो हफ्ते भर पहले से चार पांच दिन पहले से उनको दूध पीते बच्चे दिखाई देंगे प्रेग्नेंट महिलाएं दिखाई दे उस उस महिला को जो पीड़ित है मसान से प्रेग्नेंट महिला दूध पीते बच्चे खेलते हुए गोदी में खिलाते हुए किसी महिला की डिलीवरी होते हुए या चीता जलते हुए या नगन अवस्था में मेल फीमेल दिखाई देना फिजिकल रिलेशन बनाते हुए दिखाई देना यह सारे लक्षण होते हैं
तो ये सारी घटित होती है ये लक्षण होते कच्चे मशान के मसान के और सोते हुए आभास होना कि उनके कोई सीने पर चढ़ गया उनकी छातियों से कोई छेड़छाड़ कर रहा है चेस्ट से तो ये सारी परिस्थितियां होती है जब मसान किसी के अच्छा कलवा किसी के ऊपर होता है और गर्भ 101% गिरता है
मसान हटाने का उपाय।
सबसे पहले क्या करना है हमें नीले रंग का धागा लाना है और धागा लाना है हमें सूती वाला एक तो धागा होता है सुई वाला रील जिसको बोलते हैं वो नहीं लेना है जिससे हम डोरी बनाते हैं नीले रंग का धागा आता है और जिसके ऊपर समस्या है जिस भी महिला के तो दिन शनिवार का रख लीजिए शनिवार के दिन शाम को यानी कि शाम को दिन छिपता हो और उसको घर की दहलीज पे आंगन में खड़ा कर लीजिए खड़ा करने के बाद धागा लेने के बाद वो धागा उस की जो मरीज है
उसकी हाइट के बराबर यानी कि पूरा नाप ले उसकी हाइट से और हाइट से नापने के बाद तीन बार नापे यानी कि उसकी हाइट बराबर तीन बार धागा नापे और नापने के बाद उस धागे को एक कागज में रख ले और काट ले यानी कि धागा उसकी हाइट से तीन गुना नापना है ठीक है और अपना पेपर वगैरह में रख ले रखने के साथ मैं सामान बताऊंगा आपको यह सामान तो आपको चौराय पे या फिर नदी किनारा या शमशान में छोड़ के जाना है तो उसका सामान क्या है
पूजा सामग्री
दो अंडे ,नौ मुट्ठी आटा बिना छना हुआ ,5 पान के पत्ते ,दो जायफल ,दो सुफारी ,सात प्रकार की मिठाई , एक काला भूत इतर ,एक नारियल पानी वाला , एक मीठा पान , सोलह सिंगार , 275 ग्राम उड़द , 275 ग्राम चावल अंतर ,275 ग्राम उड़द ,275 ग्राम चावल , 7 नींबू, थोड़ा सा सिंदूर लाल रंग का ,सवा मीटर काला कपड़ा ,नो अगरबत्ती
वो सारा सामान बाद में मरीज के ऊपर से 21 बार उतारने के बाद वो धागा साथ में रखले और वो सारा सामान उतार के या तो चौराहे पर रख आये। या नदी किनारा या फिर शमशान में जैसा आपको उचित लगे ठीक है और जो धागा लिया है वो धागा लेके किसी पीपल वृक्ष प जाना है पीपल के वृक्ष पर उसकी टहनी पे कहीं भी वह धागा बांध देना है यह आपको तीन शनिवार करना है और जब आप वो धागा बांधे तो पीपल के पीपल के नीचे आपको तीन शनिवार दीपक जलाना है
सरसों के तेल का लौंग का जोड़ा बतासा और मिठाई का भोग पांच प्रकार की मिठाई आपको रख के पीपल के वृक्ष के नीचे, इतना काम करना है, तीन शनिवार उतारा भी लगाना है, तीन शनिवार वो धागा ले आके पीपल के वृक्ष पे बांधना है लास्ट वाले दिन एक और काम और करना है कि जब आप ये धागा उतारे, धागा उतारने के बाद महिला के 20 नाखून काट ले, जो भी महिला पीड़ित है,
उसके बीशो नाखून काटने के बाद थोड़े से सर के बाल ले ले और जब आप लोंग का जोड़ा बतासा जब शमशान में देके आएंगे तो वो सारा सामान शमशान में जब जाए वो भोग लगाने शमशान में नदी किनारे चौराहे पे उसके साथ वो सामान से बाल और नाखून बीसो उस सामान के साथ रख आये। या फिर कपूर जो जलाएंगे आप कपूर जलाने के बाद में उस पे उनको जला दे ठीक है और कुछ नहीं करना है,
मसान हटाने के उपाय मंत्र
विधि – यह दोष बालकों को बहुधा हो जाता है। इस मंत्र का उच्चारण करते हुए झाड़ा करे इस से बालक का मसान-दोष दूर हो जाता है
मंत्र –
सपेदा मसान, गुरु गोरख की आन।
मयदण्ड मसान, काल भैरों की आन।
सुकिया मसान, लोना चमारी की आना
‘फुलिया मसान, गौरे भैरों की आन।
हलदिया मसान, ककोड़ा भैरों की आन;
पीलिया मसान, दिल्ली की योगिनी की आन।
‘कमेदिया मसान, कालिका की आन।
‘कीकड़िया मसान, रामचन्द्र की आन।
सिलसिलिया मसान, वीर मोहम्मदा पीर की आन।
तंत्र क्रिया में कई साधनाये होती है। कुछ साधनाये साधक के लिए सरल होती है और कुछ साधनाये जातक के लिए कठिन और जानलेवा होती है। जैसा की मारन साधना, कर्णपिशाचिनी, शमशान साधना इत्यादि ऐसी कई साधना है। जो कठिन एवं जानलेवा है। इन साधनों को बिना किसी गुरु के नहीं करनी चाहिए। अगर आप करना चाहते है तो किसी योग्य गुरू की मध्य नजर में ही करे।
अगर आपको मसान हटाने के उपाय पसंद आया हो तो कृपया निचे कमेंट करें अथवा शेयर करें।
यह भी पढ़े:-
- मुठ रोकने का मंत्र
- मसान भेजने का मंत्र
- तांत्रिक क्रिया का तोड़
- तांत्रिक बंधन से मुक्ति
- काल भैरव सिद्धि मंत्र