निम्न लिखित कान के दर्द का मंत्र | कान दर्द का तुरंत इलाज बहुत प्रभावशाली है। Tantramantra.in एक विचित्र वेबसाइट है जो की आपके लिए प्राचीन तंत्र मंत्र सिद्धियाँ टोन टोटके पुरे विधि विधान के साथ लाती है. TantraMantra.in कहता है सभी तांत्रिक मित्रों को इन कार्यविधियों को गुरु के मध्य नज़र ही करना चाहिये। तथा इन इलमो को केवल अच्छे कार्य में ही इस्तेमाल करना चाहिए, अन्यथा आपको इसके बुरे परिणाम का सामना खुद ही करना होगा ।
कुदरती टोटके जो मनुष्य पढ़कर खुद करेगा उसी का कार्य पूर्ण होगा और जो दूसरे को पढ़कर बतायेगा जिसको बतायेगा उसका कार्य नहीं होगा, जो पढ़ेगा और बिना किसी व्यक्ति को बताये करेगा उसी का कार्य सम्पूर्ण होगा।
निम्नलिखित तंत्र मंत्र प्राचीन तंत्र मंत्र साहित्यो से लिए गए हैं! जैसे इंद्रजाल, लाल किताब, शाबर मंत्र संग्रह इत्यादि|
Table of Contents
Toggleएक मंत्र तीन कार्य।
यह जो मंत्र हम आपको बताने वाले है। यह मंत्र झाड़े का मंत्र कहा जाता है,यानी कि इस मंत्र का इस्तेमाल करके आप तीन झाड़े लगा सकते हैं एक ही बार में जैसे कि आधे सिर का, पूरे सिर का और कान का दर्द, तीनों चीजें इस एक ही मंत्र के झाड़े से ठीक हो जाती है, आप इसको अपने लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आप अपने परिवार में अगर किसी के दिक्कत है ऐसी सिर में दर्द है या कान में दर्द है तो आप इस मंत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं,
मंत्र सिद्ध करने की विधि।
वैसे तो मित्रों शाबर मंत्र पहले से ही सिद्ध होते हैं, लेकिन फिर भी अगर आप इस मंत्र का थोड़ा सा जप कर लेते हैं तो इस मंत्र की शक्ति और भी ज्यादा बढ़ जाती है जैसे कि आप इस मंत्र को 11 दिनों तक या फिर 21 दिनों तक सिर्फ 108 बार 108 बार आप कर लेना यानी कि एक-एक माला अगर आप इस मंत्र की 11 दिनों तक या फिर 21 दिनों तक कर लेते हो तो यह मंत्र और भी ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा ठीक है
जितना ज्यादा मंत्र आपका शक्तिशाली होगा उतनी ही ज्यादा शक्ति आपके पास होगी और उतना ही ज्यादा मंत्र काम करता है तो जब आप इस मंत्र की थोड़ी सी शक्ति बढ़ा लोगे अगर आप 11 दिन नहीं करना चाहते तो आप इस मंत्र को दीपावली पर या होली पर सिर्फ एक माला जाप कर लेना या फिर ग्रहण काल में सिर्फ एक माला जाप कर लेना महाशिवरात्रि पे एक माला जप कर लेना
इसके अलावा गुरु पुष्य योगो रवि पुष्य योगो सर्वार्थ सिद्धि योग हो अभिजीत मुहूर्त हो और निषित काल हो ब्रह्म मुहूरतो कोई भी अच्छा हो अच्छा शुभ समय हो तो उस दिन भी आप इस मंत्र की एक माला करके इसको इस मंत्र को पका सकते हो परिपक्व कर सकते हो
मंत्र से झाड़ा लगाने की विधि।
उपाय- 1 उसके बाद में इस मंत्र से झाड़ा कैसे लगाना है? देखिए, अगर किसी अन्य व्यक्ति के सिर में दर्द है तो उस व्यक्ति को अपने समक्ष आपको बैठाना है ठीक है, अपने सामने बैठा कर के उस व्यक्ति के माथे को पकड़ कर के, अगर सिर में दर्द है तो दोनों साइड से आपको उसका माथा पकड़ना है, एक तरफ आपका अंगूठा रहेगा, दूसरी तरफ आपकी उंगलियां रहेंगी,
इस प्रकार से माथा पकड़ कर के आपको मंत्र को पढ़ना है ठीक है,11 बार मंत्र को पढ़ना है, एक फूंक मारनी है, फिर 11 बार मंत्र को पढ़ना है फिर एक फूंक मारनी है, फिर 11 बार मंत्र पढ़ना है, फिर आपको तीन फूंक मारनी है ठीक है, यानी कि पहली बार जब आप 11 बार बोलोगे तो एक, दूसरी बार 11 बार बोलोगे तो एक, तीसरी बार में आपको तीन फूंक मारनी है,
उपाय- 2 कैसा भी भयंकर से भयंकर भी दर्द होगा सिर में वो भी पूरी तरीके से ठीक हो जाएगा ठीक है, कान का दर्द हो तो भी आपको इसी प्रकार से अगर कान में दर्द है तो आपको कान को अपने समक्ष रखना है उस व्यक्ति को यानी कि उसको थोड़ा सा आपको तिरछा बैठाना है और जिससे कि उसका कान आपके आपके सामने हो बिल्कुल फिर आपको इसी प्रकार से मंत्र को पढ़ना है 11 बार कान पे फूंक मारनी है फिर 11 बार पढ़ना फिर कान पे फूंक मारनी है इस प्रकार से कान का दर्द ठीक हो जाएगा अध कपारी का और सिर का दर्द इसी एक ही क्रिया से ठीक हो जाएगा ठीक है
कान के दर्द का मंत्र
एक ब्राह्मण का सात बेटा सातों ब्रह्मचारी कान झाड़े कपार झाड़े झाड़े अध कपारी दुहाई ईश्वर महादेव गौरा पार्वती की दुहाई कामरू कामाक्षा नैना योगिनी की
कान के दर्द का मंत्र ( तुरंत इलाज )
विधि – कान के दर्द से पीड़ित रोगी को स्वस्थ करने के लिए सांप के बिल की मिट्टी लाकर, उसे 21 बार इस मंत्र से शक्तिकृत करें और इस मंत्र का सात बार जाप करके वह मिट्टी रोगी के कान में लगाएं तो रोगी ठीक हो जाएगा।
मंत्र –
ॐ कनक प्रहार।
धंधर छार।
प्रवेश कर डार डार।
पात पात झार झार।
मार मार।
हुंकार हुंकार।
शब्द सांचा पिण्ड कांचा ॐ क्री क्रीं।
अगर आपको कान के दर्द का मंत्र | कान दर्द का तुरंत इलाज पसंद आई हो तो कृपया निचे कमेंट करें अथवा शेयर करें।
यह भी पढ़े:-
- बच्चे की पसली चलना
- आधा सिर दर्द का टोटका
- मसान भेजने का मंत्र
- वशीकरण मंत्र
- सिर दर्द और आँखों में दर्द के घरेलू उपाय